पुलिस कमिश्नरेट का मतलब क्या होता है?
कमिश्नरेट सिस्टम में पुलिस कमिश्नर सबसे बड़े अधिकारी हैं। इनके पास एजीक्यूटिव मजिस्ट्रेट का पॉवर होता है और वह उसी के अनुरूप काम करते हैं। पुलिस कमिश्नर का पद आमतौर पर ADGP रैंक के अधिकारी के समान माना जा सकता है। हालांकि यह राज्य सरकार के नियम पर भी निर्भर करता है।
पुलिस कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था से लेकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के लिए बड़ी शक्तियां पुलिस को मिल जाती हैं। गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट पर अंतिम निर्णय पुलिस आयुक्त लेते हैं। मजिस्ट्रेटी अधिकार मिलने से शांति भंग की आशंका पर आरोपित को पुलिस जेल भेज सकती है।